रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) में साइबर अपराध (Cyber Crime) की एक गंभीर घटना सामने आई है। रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Raipur Police Official Instagram Account) अज्ञात हैकरों (Unknown Hackers) ने हैक कर लिया। हैक करने के बाद हैकरों ने उस अकाउंट से आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो (Obscene Video) पोस्ट कर दिया, जिससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
साइबर सेल ने तुरंत शुरू की जांच, अकाउंट किया रिकवर
जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इस साइबर हमले (Cyber Attack) की जानकारी मिली, तुरंत रायपुर पुलिस की साइबर सेल (Raipur Police Cyber Cell) हरकत में आई। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह (SSP Dr. Lal Umend Singh) ने बताया कि सूचना मिलते ही अकाउंट को सुरक्षित तरीके से रिकवर कर लिया गया है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हैकिंग कहां से और कैसे की गई।
सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की बढ़ाई गई सुरक्षा
रायपुर पुलिस ने इस घटना के बाद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की साइबर सुरक्षा (Cyber Security) को और मजबूत कर दिया है। पुलिस विभाग ने साइबर सेल को यह जिम्मेदारी दी है कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो, इसके लिए सुरक्षा इंतजामों को तकनीकी तौर पर अपडेट किया जाए।
रायपुर पुलिस अलर्ट, जनता से भी अपील
SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक या संदेश से सावधान रहें। अगर किसी को पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से कोई आपत्तिजनक कंटेंट दिखे तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें, ताकि साइबर टीम त्वरित कार्रवाई कर सके।
हैकर्स की तलाश जारी
फिलहाल साइबर सेल ने इस मामले में अज्ञात हैकरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और डिजिटल ट्रेसिंग (Digital Tracing) शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।