October 3, 2024

रायगढ़: क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने लगाई फांसी, तेलंगाना से वापस लौटा था युवक

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलान्तर्गत सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलीपाली में क्वॉरेंटाइन में रह रहे युवक ने खुदकुशी कर ली।  मृतक युवक ने तेलंगाना से वापस लौटने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया, जिसका कारण पता नहीं चल पाया है। 


दरअसल मृतक युवक तेलंगाना में मजदूरी का काम करता था और 10 मई को तेलंगाना से वापस लौटा था।  जिसके चलते मेडिकल टेस्ट के बाद उसे गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, जानकारी के मुताबिक युवक पेट दर्द की समस्या से पीड़ित था और पिछले 3 दिनों से वह किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। 


फिलहाल सारंगढ़ पुलिस जांच में जुट गई है, मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस का कहना है कि ‘पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा’ 

error: Content is protected !!