January 12, 2026

बेमेतरा में बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने 17 जुआरियों को किया गिरफ्तार, नगदी सहित मोबाइल और बाइक जब्त

BMMMTTT

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने जुआ के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नहर किनारे चल रहे जुआ फंड में रेड कार्रवाई कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.26 लाख रुपये नगद जब्त किया है। इसके अलावा आठ बाइक, 16 मोबाइल को भी जब्त किया है।

एडिशनल एसपी हरीश कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई बेमेतरा साइबर सेल औऱ थाना परपोडी पुलिस ने किया है। पुलिस टीम ने परपोडी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदरचुआ में नहर नाली खार धरसा रोड पर यह कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई में 17 जुआरियों से नगद रकम एक लाख 26 हजार रुपये, 16 नग मोबाइल कीमत करीबन 64 हजार रुपये, आठ बाइक कीमत करीब चार लाख रुपये, कुल कीमत 5,90,900 है।

इस कार्रवाई के दौरान कई आरोपी फरार हो गए हैं। जिन आरोपी को पकड़ा गया है वे बेमेतरा, दुर्ग, केसीजी (खैरागढ़) जिले रहने वाले हैं। दूसरे जिले से भी लोग यहां जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!