March 26, 2025

होली की खुशियां मातम में बदलीं : दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत, आठ घायल, तीन की हालत नाजुक

hhhhh111

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कवर्धा-बेमेतरा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम सैगोना में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एक चार पहिया वाहन में 11 लोग सवार थे, ये सभी लोग रायपुर से कबीरधाम जिला अपने घर होली पर्व मनाने जा रहे थे।

रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो महिला एक पुरुष शामिल हैं, वहीं हादसे में आठ लोग घायल हैं जिसमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है। बाकी सभी लोगों को बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया है। मृतक तीन लोगों के शवों को मर्चुरी में रखा गया है। परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। पुलिस को परिजनों के आने का इंतजार है।

error: Content is protected !!