CG में दिल्ली पुलिस का एक्शन: 25 करोड़ की ज्वेलरी-नकदी उड़ाने वाला चोर भिलाई से अरेस्ट, कराने वाला था सर्जरी

रायपुर। दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए की चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार करने के लिए भिलाई पहुंची। जैसे ही दिल्ली पुलिस ने लोकेश श्रीवास का नाम लिया, भिलाई पुलिस चौंक गई। लोकेश न केवल दिल्ली बल्कि छत्तीसगढ़ (Delhi Police Action) के भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
लोकेश इतना शातिर है कि दिल्ली में 25 करोड़ (Delhi Police Action) रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी करने के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा बदलने की योजना बना रहा था। हालांकि, भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर स्मृति नगर, भिलाई से उसे गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के पैसों से खरीदा सामान जब्त
पुलिस ने लोकेश के पास से चोरी के पैसों से खरीदे (Delhi Police Action) गए टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया। गिरफ्तारी के बाद बुधवार शाम को पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली रवाना कर दिया।
दिल्ली में हुई थी बड़ी चोरी
वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी (Delhi Police Action) ने बताया कि 10 मार्च को दिल्ली पुलिस की टीम भिलाई पहुंची थी। पिछले महीने दिल्ली के चांदनी चौक में थोक कपड़ा दुकानों से 10 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए के सामान की चोरी हुई थी। इस चोरी में लोकेश श्रीवास का फुटेज सामने आया था। लोकेश पहली बार नहीं है जब उसने दिल्ली में चोरी की है। इससे पहले भी उसने दिल्ली के एक बड़े ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए की चोरी की थी।
फिल्मी अंदाज में की थी चोरी
लोकेश श्रीवास ने सितंबर 2023 में दिल्ली (Delhi Police Action) के एक ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए से अधिक की चोरी की थी। इस चोरी को उसने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था। वह पहले बगल की बिल्डिंग से ज्वेलरी शॉप की छत पर गया। रात होने और शॉप बंद होने के बाद उसने छत का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उसने ज्वेलरी शॉप के स्ट्रॉन्ग रूम में एक बड़ा सा छेद किया और वहां से 30 किलो सोना, हीरे के ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया।
छत्तीसगढ़ में भी आरोपी ने की थी चोरी
लोकेश श्रीवास छत्तीसगढ़ (Delhi Police Action) के कवर्धा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे भिलाई के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी उसे इसी इलाके से पकड़ा गया था। पिछली बार गिरफ्तारी के बाद वह जमानत पर छूट गया था। वैशाली नगर थाने की पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कोहका स्थित एक मकान में छापा मारा और लोकेश को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की बात स्वीकार की। लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी ने एक बार फिर उसके शातिर चोरी के तरीकों को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि वह बड़ी चोरी करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाने की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।