May 5, 2024

दुर्ग : नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी, निजी स्कूल की प्रिंसिपल सहित तीन गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में उतई थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली निजी स्कूल की प्रिंसिपल और उसकी दो महिला साथियों को गिरफ्तार किया है।  जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाओं ने मिलकर मितानिन से 25 लाख रुपए की ठगी की है।  आरोपियों ने साजिश के तहत मितानिन का कार्य करने वाली महिला को अपना शिकार बनाया था। 


उतई पुलिस के मुताबिक खोपली गांव की रहने वाली मितानिन ने थाने में लिखित शिकायत की थी, कि छत्तीसगढ़ नवरंग कला निकेतन पतोरा कि प्रिंसिपल पूनम नायक और उनकी दो सहयोगी खुशबु सिंह और शोभा साहू ने उनके दो बेटों को नौकरी दिलाने की बात कही थी।  इस तरह नौकरी का झांसा देकर दो साल में पहले 5 लाख रूपये लिया।  इसके बाद रकम दुगुना करने के नाम पर भी 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। 


आरोपियों ने पीड़िता को बताया था कि उनकी संस्था छत्तीसगढ़ सरकार और इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से मान्यता प्राप्त है।  इसके साथ ही यह भी बताया कि उनका फैंसी ड्रेस का बिजनेस है और उनकी संस्था में पैसा लगाने पर एक साल में पैसा दोगुना हो जाता है।  पीड़िता ने बेटों की नौकरी लगाने के लिए महिलाओं को 5 लाख रुपये दिया था।  इसके कुछ दिनों बाद मितानिन ने गांव की बीसी समिति से ब्याज में 10 लाख रूपये लिए और 10 लाख रिश्तेदारों से लेकर आरोपियों को दिया।  पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है। 

error: Content is protected !!