January 13, 2026

CG : दीपक टंडन की हो रही जमकर पिटाई!, वायरल वीडियो से कारोबारी और DSP कल्पना वर्मा केस में आया नया मोड़

DKTV

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित DSP कल्पना वर्मा और दीपक टंडन (Deepak Tandon) मामले में लगातार नए खुलासे और जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो और तस्वीरें वायरल (Viral Video) हुई हैं, जिसमें दीपक टंडन को कुछ लोगों द्वारा जमकर पीटा जाता दिखाया गया है। यह वीडियो और तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है।

मामला कुछ साल पुराना
वीडियो और तस्वीरों को जानने वाले लोग बता रहे हैं कि यह घटना कुछ साल पुरानी है। दीपक टंडन ने कथित रूप से उन लोगों से जमीन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी। जब पीड़ितों ने अपने पैसे मांगने की कोशिश की, तो विवाद बढ़ गया और गाली-गलौच के बाद मामला हिंसक रूप ले गया।

15 लाख ठगी का आरोप
हाल ही में कोरबा कोर्ट के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इसके अलावा सक्ती जिले के एक व्यापारी ने भी 15 लाख ठगी का आरोप उन पर लगाया है। रायपुर में भी साल 2018 में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

पीड़ितों का कहना है कि खुद को शासन-प्रशासन और बड़े नेताओं का करीबी बताकर टंडन ने उन्हें झांसे में लिया था। इसके बाद कोयला व्यवसाय, सरकारी नौकरी की परीक्षा और कोल ट्रांसपोर्ट का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप लगाए गए हैं।

दीपक की कपड़े उतारकर पिटाई
वीडियो और तस्वीरों में दीपक टंडन की पिटाई के दौरान उसके कपड़े उतारे जाने की भी जानकारी है। यह पूरी घटना दीपक टंडन के होटल “वेलकम श्री” में हुई बताई जा रही है। हालांकि, जनरपट इस वायरल वीडियो और तस्वीरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

आधिकारिक जानकारी का अभाव, जांच जारी
हालांकि वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के बाद दीपक टंडन ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई थी या नहीं। मामले की सत्यता और वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि के लिए जांच जारी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!