January 22, 2026

CG : पैसा लिया और छोड़ा नहीं!, पुलिस चौकी में ग्रामीणों का हंगामा, ASI पर रिश्वत लेने के बाद भी आरोपियों को नहीं छोड़ने का आरोप…

kawardha-123

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिलान्तर्गत पोड़ी पुलिस चौकी में बीती रात ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरकर आधी रात तक विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने एएसआई पर दो लाख रुपए रिश्वत लेने के बाद भी आरोपियों को नहीं छोड़ने का आरोप लगाया. आखिरकार प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों का कहना था कि आईपीएल सट्टा के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 4 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन लेन-देन के बाद 2 लाख में मामला “सेट” हुआ. आरोप है कि रिश्वत लेने के बावजूद आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

ग्रामीणों ने जब एएसआई से पैसे वापस मांगे गए, तो विवाद और बढ़ गया. इस पर ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर जोरदार विरोध किया और एएसआई दिनेश झरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

पोड़ी चौकी में पदस्थ एएसआई दिनेश झरिया ने कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है. पहले तो कार्रवाई नहीं करने और चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं लगाने के लिए पैसे देने की बात कर रहे थे. लेकिन हमने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दे दी थी, किसी से कोई पैसा नही लिया गया है।

बहरहाल महादेव सट्टा एप को लेकर पहले ही प्रदेश में राजनीती गर्म हैं, ऐसे में गृहमंत्री के गृह जिले में सट्टा में कथित लेनदेन को लेकर उपजे विवाद भविष्य में क्या राजनितिक रंग दिखाता हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। पर प्रदेश में सट्टा आज भी बड़े पैमाने पर बदस्तूर जारी हैं यह तो साफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहा हैं।

error: Content is protected !!