January 28, 2026

CG – बारात के जगह निकली अर्थी; मातम में बदली खुशियां, चंद घंंटे पहले ही दूल्हे ने कर दिया ये कांड

SKT-GROOM-HANGED-HIMSELF

सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला में जैजैपुर थाना अन्तर्गत भोथीडीह गांव में एक 27 वर्षीय दूल्हे गजाधर विश्वकर्मा ने तालाब किनारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने किस वजह से आत्महत्या की इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

घर में मंडप सजी, हल्दी भी लगी इधर घरवालों ने बाराती जाने के लिए तैयारी में लगे हुए थे, मगर ऐसा अचानक क्या हुआ कि दुल्हेराजा ने बारात निकलने से महज कुछ घण्टे पहले ही फांसी लगाकर घरवालों को खुशी देने के बजाय रुलाकर चला गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना के बाद से घर की खुशियां मातम में बदल गई है, तो वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आखिरकार ऐसा क्या हुआ, की जो व्यक्ति घण्टों बाद एक युवती के साथ सात फेरे लेकर दुल्हन को घर लेकर आता वही अचानक फांसी के फंदे पर झूल गया, ये जांच का विषय बना हुआ है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!