January 28, 2026

CG- SEX रैकेट का भांडाफोड़ : राजधानी में यहाँ चल रहा था देह का कारोबार, पुलिस हिरासत में 6 लड़के और 8 लड़कियां

SEX RAICKET

FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़े SEX रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है. The Moon और Dum Mint Spa Center में पुलिस ने दबिश दी है. 6 लड़के और 8 लड़कियों को हिरासत में लिया है.

दरअसल, रायपुर मेंपुलिस की टीम ने एक साथ तीन स्पा सेंटर पर दी दबिश दी. कटोरा तालाब और शंकर नगर इलाके में स्थित द मून और दम मिंट स्पा सेंटर में छापेमारी की.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 युवती और 5-6 लड़कों को हिरासत में लिया गया है. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार चल रहा था. सभी से पूछताछ जारी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!