May 6, 2024

CG – गंदा धंधा : स्पॉ की आड़ में चल रहा जिस्मफरोशी का कारोबार; पुलिस की छापेमारी, संदिग्ध हालत में मिले युवक युवतियां, ट्रांसजेंडर सहित 13 हिरासत में…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पॉश इलाके शंकर नगर के The Moon और Dum Mint Spa Center में पुलिस ने दबिश दी जहां से पुलिस ने 6 लड़के और 8 लड़कियों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें कि रायपुर में पुलिस की टीम ने एक साथ तीन स्पा सेंटर पर दी दबिश दी. कटोरा तालाब और शंकर नगर इलाके में स्थित द मून और दम मिंट स्पा सेंटर में छापेमारी की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 युवती और 5-6 लड़कों को हिरासत में लिया गया है. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार चल रहा था. सभी से पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर भी कुछ संदिग्ध व आपत्तिजनक चीजें मिली है। इस संबंध में स्पा सेंटर के संचालकों से जानकारी जुटाई जा रही है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ डीएसपी रैंक के अधिकारियों की टीम में कई सेंटरों में दबिश दी है। छापामार कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों की वजह से कार्रवाई की गई है। 2 दो स्पा सेंटर सिविल लाइन,2 तेलीबांधा, 1 मौदहापारा 1 आजाद चौक थाना इलाके का सेंटर है। पुलिस स्पा सेंटर की लड़कियों से पूछताछ के बाद अब आगे की कार्रवाई करेगी।

रायपुर में पुलिस ने स्पा सेंटर और होटल में रेड मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्पा सेंटर और होटल में छापे मारे. इस कार्रवाई को 6 टीमों ने अंजाम दिया. जिन्होंने थाना तेलीबांधा, गोलबाजार और आमानाका स्थित स्पा सेंटर व होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया. इसमें एक महिला समेत 7 संचालकों को गिरफ्तार किया. साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 20 महिलाओं को पकड़ा है, जिनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कुछ स्पा सेंटर्स और होटल्स में देह व्यापार की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं. इस पर पुलिस एक्शन में आई और रविवार को 6 टीमें गठित की गईं, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी के लिए भेजा गया.

विगत कुछ दिनों से सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार होने की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी। शिकायत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी को शिकायत की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आज दिनांक 24.06.2023 को उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू ललिता मेहर, थाना प्रभारी सिविल लाईन अर्चना धुरंधर सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा महिला रक्षा टीम रायपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर स्थित ब्लू मून स्पॉ सेंटर में रेड कार्यवाही कर मकान मालिक अशोक बारत एवं मैनेजर आकाश साहू व सहायक मैनेजर विवेक साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 03 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। ब्लू मून स्पॉ सेंटर का संचालक कुनाल राठी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

इसी प्रकार टीम के सदस्यों द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर स्थित द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर में रेड कार्यवाही कर स्पॉ की मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) एवं सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों से जप्त मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपियों द्वारा देह व्यापार संचालित करना पाया गया है, आरोपियान अपने मोबाईल फोन से विभिन्न ग्राहकों के मोबाईल फोन में अलग – अलग महिलाओं की फोटो भेजकर देह व्यापार संचालित कर रहे थे, इसके साथ ही मोबाईल फोन में अन्य कई ऐसे ग्रुप भी पाये गये है जिनमें संपूर्ण भारत में आरोपियों द्वारा देह व्यापार करने के संबंध में चैट है।

रेड कार्यवाही के दौरान दोनों स्पॉ सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुयें प्राप्त हुई है तथा दोनों स्पॉ सेंटरों से देह व्यापार में संलिप्त कुल 13 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 310/23 एवं 311/23 धारा 370, 374 भादवि. तथा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 13 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में जारी किये गये आदेश का पालन करते हुए महिलाओं के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई है तथा महिलाओं को साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!