January 22, 2026

CG : SDOP ने तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव को बेरहमी से पीटा, कर्मचारियों ने की FIR की मांग, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

image-202

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भैरमगढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम और पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे के साथ कुटरू एसडीओपी ने बेरहमी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि केवल सड़क पर साइड न देने की बात को लेकर अधिकारी ने दोनों कर्मचारियों की सरेराह बेदम पिटाई कर दी। घटना के विरोध में भैरमगढ़ जनपद के सभी कर्मचारियों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है और दोषी अधिकारी पर FIR दर्ज करने की मांग की है। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों- दिवा जितेंद्र और सोमारू उरसा को निलंबित कर दिया है।

यह घटना कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम तुमला के पास की है। पीड़ित तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम ने बताया कि वह और पंचायत सचिव बाबू राव पुलसे अपने काम से लौटते समय कार से सड़क मार्ग से बीजापुर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से एक स्कॉर्पियो वाहन आया। उस वक्त आगे एक पुलिया होने के कारण वह तत्काल वाहन को साइड नहीं दे पाए। इसी बात से नाराज होकर स्कॉर्पियो से उतरे कुटरू एसडीओपी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को कॉलर पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाला व बंदूक की नोक माथे पर रख जमीन पर गिराकर जूते से छाती में मारा और बेल्ट उतार कर भी मारा। इतना ही नहीं, जातिगत गाली-गलौज भी किया गया।

इस घटना के बाद तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव भैरमगढ़ पहुंचे और अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। जिसके बाद सभी एकजुट होकर भैरमगढ़ थाने पहुंचे और शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सभी ने काम बंद करने की चेतावनी दी।

SP ने की त्वरित कार्यवाही
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों — दिवा जितेंद्र और सोमारू उरसा को निलंबित कर दिया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर दोषियों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कर्मचारियों में आक्रोश, काम बंद करने की चेतावनी
घटना के बाद भैरमगढ़ जनपद के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक आदि ने विरोध स्वरूप काम बंद करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक एसडीओपी ब्रजकिशोर यादव के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होती और उन्हें निलंबित नहीं किया जाता, वे कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।

मांगों की सूची
एसडीओपी के खिलाफ FIR दर्ज हो
उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए
पीड़ित कर्मियों को न्याय और सुरक्षा दी जाए
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश तय हों

error: Content is protected !!