January 23, 2026

CG : आधी रात पब में पुलिस की रेड, सजी थी हुक्के और शराब की महफिल, मौजूद युवक-युवतियों में मची अफरा-तफरी

DDDDGGG1111

दुर्ग। स्टील सीटी में देर रात तक शराब परोसने वाले क्लब और रेस्टोरेंट पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात भिलाई के सूर्या मॉल में स्थित लिस्ट्रोमीनिया पब में पुलिस ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पब में रात 12 बजे के बाद भी शराब परोसी जा रही है। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, वहां मौजूद युवक-युवतियों में अफरा-तफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को देखते ही कई युवक और युवतियां पब के पिछले दरवाजे और मॉल के पिछले हिस्से से भागते नजर आए। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की और पूरी घटना की वीडियोग्राफी करवाई। इसके बाद पब संचालक को नोटिस जारी कर कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि शहर में क्लब और पब को रात 11 बजे तक ही संचालित करने की अनुमति है। इसके बाद शराब परोसना अवैध माना जाता है। बावजूद इसके कई जगहों पर निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसी जा रही है, जिससे शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी रहती है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात शराब परोसने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे पब और बार की लिस्ट तैयार की जा रही है जो तय समय के बाद भी खुले रहते हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में देर रात तक नशे में धुत होकर घूमने और हंगामा करने जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

स्मृतिनगर चौकी पुलिस की टीम ने पूरे मॉल और पब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की। पुलिस का मानना है कि देर रात तक खुले रहने वाले पब न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हैं, जिससे सड़क हादसे और अन्य आपराधिक घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।

पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में अगर नियमों का उल्लंघन दोहराया गया तो पब का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। फिलहाल पब संचालक से जवाब तलब किया गया है और रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है।

शहरवासियों का कहना है कि ऐसे कदम जरूरी हैं ताकि देर रात तक चलने वाले शोर-शराबे और नशे से हो रही असुविधा पर अंकुश लगाया जा सके। प्रशासन के इस कदम से अन्य क्लब और पब संचालकों को भी सख्त संदेश गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!