November 18, 2025

CG : तुरतुरिया माता दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 17 घायल

BBR-img

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब तुरतुरिया दर्शन के लिए निकली श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

तुरतुरिया जाने के दौरान पिकअप पलटी: जानकारी के मुताबिक, पिकअप में लगभग 30 लोग सवार थे, जो जिले के अलग-अलग गांवों से तुरतुरिया जा रहे थे. रास्ते में अचानक वाहन के पलटने से चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.

घायलों में कई महिलाएं और बच्चे: सूचना मिलते ही लवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक अस्पताल भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप मोड़ पर तेज रफ्तार में थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया “ग्राम भोथीडीह, ठाकुर देवा थाना मस्तूरी से तुरतुरिया कसडोल पिकनिक मनाने पिकअप क्रमांक CG 07 AW 4726 (चालक साखन कुमार साहू निवासी ठाकुर देवा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर) कैवर्त परिवार के 30 सदस्य सवार थे. डोंगरीडीह थाना लवन के पास पिकअप के पीछे का चक्का बेरिंग सहित टूटने की वजह से गाड़ी पलट गई. इस घटना में 17 लोगों को चोटें आई है. सभी को कसडोल अस्पताल पहुंचाया गया. एक की मौत हुई है. 5 घायलों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है.”

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!