छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के 1000 कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट : अमित बघेल सहित कई पदाधिकारी शामिल, अपशब्द कहने वाला युवक गिरफ्तार…
रायपुर। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आज प्रदेश बंद का ऐलान किया है। इस बीच रायपुर में क्रांति सेना के करीब 1,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चंद्राकर हॉस्टल, महादेव घाट रोड में हाउस अरेस्ट किया गया है।

पुलिस ने हॉस्टल के दरवाजे पर ताला लगा दिया है। हॉस्टल के अंदर अमित बघेल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि इस बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं दिया है, इसलिए सभी दुकानें खुली हैं।

बता दें कि, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर प्रदेशभर में विरोध जारी है। इस मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

इसी घटनाक्रम के बाद सतनामी समाज के गुरु को अपशब्द कहने वाले सिंधी समाज के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। रायगढ़ जिले में युवक का वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, सिंधी समाज ने भी उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया है।

