January 14, 2026

CG : आरपीएफ जवान ने बैचमेट को मारी गोली, प्रधान आरक्षक की मौत, दोनों में ड्यूटी के दौरान हुआ था विवाद

rgrh

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब आरपीएफ पोस्ट के भीतर ड्यूटी पर तैनात दो जवानों के बीच गंभीर विवाद हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और एक जवान ने अपने बैचमेट पर गोली चला दी।

सूत्र बताते हैं कि घटना लगभग तड़के 4 बजे की है। ड्यूटी के दौरान किसी बात पर तीखी बहस हुई और जवान एस. लादेर (S. Lader) ने अचानक चार राउंड फायर कर दिए। गोली सीधा प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा (P.K. Mishra) के सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रीवा के रहने वाले थे प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी जवान एस. लादेर जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। वहीं मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे। दोनों जवान लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और बैचमेट भी थे, जिस वजह से इस अचानक हुई घटना ने सभी को चौंका दिया है। सहकर्मियों के अनुसार, दोनों आमतौर पर शांत स्वभाव के थे, लेकिन बीती रात कुछ ऐसा हुआ जिसने ड्यूटी के माहौल को खून-खराबे में बदल दिया।

घटना के बाद अफरा-तफरी, पोस्ट को तुरंत किया गया सील
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और किसी भी तरह की छेड़छाड़ रोकने के लिए आरपीएफ पोस्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट को तब तक नहीं खोला जाएगा, जब तक आईजी (Inspector General) रायगढ़ मौके पर आकर जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं कर देते।

मृतक पीके मिश्रा की पत्नी भी पोस्ट पर पहुंचीं
मृतक जवान पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही मृतक पीके मिश्रा की पत्नी भी पोस्ट पर पहुंच गईं। उन्हें देखकर जवानों और अधिकारियों का माहौल भावुक हो गया। परिवार पूरी तरह सदमे में है। स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी जवान को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!