January 14, 2026

CG : भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से टकराई, सभी सवारों की मौके पर मौत

Screenshot_202

जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार की देर रात उस वक्त घटित हुआ, जब शनिवार की रात पतराटोली नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार में सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सड़क दुर्घटना का ये मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतक खटंगा गांव दुलदुला क्षेत्र के निवासी थे। मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव, उदय कुमार चौहान, सागर तिर्की, अंकित तिग्गा और दीपक प्रधान के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये। परिजनों के मुताबिक सभी युवक आस्ता थाना क्षेत्र के लगे मेला मेें घुमने गये थे।

देर रात वहां से सभी कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पतराटोली के पास रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकरायी। टक्कर इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस हादसे में कार में सवार सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक राधेश्याम यादव के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि सभी दोस्त देर रात तक साथ थे और घर की ओर लौटते समय यह दुर्घटना हुई। वहीं मृतक दीपक प्रधान अपने परिवार का इकलौता सहारा था। जिसकी मौत से घर पर मातम पसर गया है। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने दुर्घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!