May 10, 2024

पंचायती राज दिवस के दिन सरपंच ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट लिख तीन लोगों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलान्तर्गत पाटन क्षेत्र के अमेरी गांव से दर्दनाक घटना सामने आई है। खबर है कि अमेरी गांव के सरपंच आशीष चंद्राकर ने खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले सरपंच आशीष ने अपने दोस्तों को वाट्सअप पर मैसेज किया है, साथ ही घटना स्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में आशीष ने पूर्व सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

मिली जानकार के अनुसार अमोरी गांव के सरपंच आशीष चंद्राकर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट पर आ​शीष ने पूर्व सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, साथ ही सीएम भूपेश बघेल से पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की है।

वहीं, दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरपंच की खुदकुशी पर शोक व्यक्त करते हुए न्यायीक जांच की मांग की है। कौशिक ने कहा है कि पंचायती राज दिवस के दिन सरपंच की खुदकुशी की घटना बेहद दुखद है। इस घटना की न्यायीक जांच होनी चाहिए। वहीं, भाजपा ने तीन सदस्यी जांच दल का भी गठन किया है। 

error: Content is protected !!