January 24, 2026

CG : CM हाट बाजार क्लिनिक एंबुलेंस चोरी, जिला अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप

narayanpur-news11111

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला अस्पताल परिसर से एक एम्बुलेंस वाहन की चोरी की घटना ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित अस्पताल के मुख्य गेट के पास से चोरी हुई इस एम्बुलेंस की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. जिले में एम्बुलेंस चोरी की यह अपनी तरह की पहली घटना है. यह एंबुलेंस ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होती है.

गुरुवार देर रात नारायणपुर जिला अस्पताल के गेट नम्बर 1 के सामने से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक एम्बुलेंस वाहन को अज्ञात चोर उड़ा ले गए. यह एम्बुलेंस अबूझमाड़ के गारपा क्षेत्र से स्वास्थ्य शिविर कर लौटने के बाद अस्पताल परिसर में पार्क की गई थी. आज इसी वाहन को धरती आबा जनभागीदारी शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के लिए भेजा जाना था, लेकिन सुबह वाहन के गायब होने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

गारपा से आकर रात में गाड़ी खड़ी किया. सुबह आकर देखा तो गाड़ी नहीं थी. सोनपुर, कोहकामेटा, गारपा जाते हैं. अधिकारी को सूचना दी. अबतक गाड़ी नहीं मिली है-जयराम नाग, एंबुलेंस चालक

एंबुलेंस चोरी की घटना कलेक्ट्रेट मार्ग पर हुई, जो हमेशा सक्रिय और संवेदनशील माना जाता है. ऐसे क्षेत्र से वाहन चोरी हो जाना, जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. खास बात यह है कि अस्पताल के गेट नम्बर 1 पर हमेशा कई एम्बुलेंस और सरकारी वाहन खड़े रहते हैं, लेकिन उस स्थान से एम्बुलेंस का चोरी हो जाना, चिंता का विषय बन गया है.

सुबह नौ बजे पायलट के द्वारा बताया गया कि तय स्थान पर जहां गाड़ी खड़ी रहती है, वहां नहीं है. पता करने पर भी गाड़ी नहीं मिली. इसकी सूचना सिटी कोतवाली और एसपी कार्यालय को दे दिया है. जिला अस्पताल के गेट नंबर एक में गाड़ी खड़ी रहती है. गारपा बाजार से लौटने के बाद गाड़ी रखी थी. पुलिस की जांच में समझ आएगा कि गाड़ी कहां गायब हुई. ओरछा ब्लॉक के सभी गांवों में यह एंबुलेंस चलती है. इसमें बहुत सारी मेडिसीन थी- गौतम कुलदीप, एंबुलेंस मैनेजर

पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है और नारायणपुर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. प्राथमिक स्तर पर वाहन की लोकेशन और संभावित दिशा की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

error: Content is protected !!