बिलासपुर बनेगा नया एजुकेशन हब, CM साय बोले- एक साथ 4800 छात्र ले सकेंगे कोचिंग
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार बिलासपुर में छात्रों के लिए पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, खेल के मैदान और छात्रावास जैसी सुविधाओं के साथ एक शिक्षा शहर विकसित करने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा शहर में 13 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
क्या-क्या सुविधाएं होंगी?
मुख्यमंत्री ने कहा, “शैक्षणिक नगरी में नालंदा परिसर (पुस्तकालय) की स्थापना की जाएगी, जहां 500 छात्र एक साथ बैठ सकेंगे। इसके अलावा 48 हॉल सेटअप (एक सेटअप में एक हॉल, दो कमरे और एक शौचालय होगा) के साथ तीन बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें एक साथ 4,800 छात्रों के कोचिंग क्लास लेने की सुविधा होगी।”
उन्होंने कहा कि 700 सीटों वाला एक आधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा, जबकि जिले के बाहर से आने वाले 1,000 छात्रों के रहने के लिए एक छात्रावास भी बनाया जाएगा।
‘परिसर में एस्ट्रोटर्फ खेल के मैदान और उद्यान बनाने की भी योजना बना रही सरकार’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिसर में एस्ट्रोटर्फ खेल के मैदान और उद्यान बनाने की भी योजना बना रही है, जहां वाहनों के लिए बहु-स्तरीय पार्किंग भी होगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर नगर निगम ने इस परियोजना के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद बिलासपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। बयान में कहा गया है कि यहां एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो राज्य विश्वविद्यालय, आठ कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 100 से अधिक कोचिंग संस्थान हैं, जो 50,000 से अधिक छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं।
