February 14, 2025

रुपये इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर युवक से 5.21 लाख रुपये की ठगी, पुलिस मामले का जांच में जुटी

BEMETARA-THANA

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां रुपए इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर एक युवक से 5 लाख 21 हजार 655 रुपए की ठगी हुई है। मामला सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम सेमरिया का है। पुलिस ने पीड़ित युवक दुर्गा सिंह पिता जगदीश राम चंद्राकर उम्र 37 के आवेदन पर तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा आईटी की धारा 66D-LCG व 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

थाने से मिली जानकारी अनुसार आरोपी द्वारा तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर से पीड़ित को व्हाट्सएप में मैक्स लाईफ एप भेजकर प्लेस्टोर से डाउनलोड कराया। इसमें रकम इन्वेस्ट करने पर रुपए बढ़ने की बात कही। इसी के झांसा में आकर युवक से 5 लाख 21 हजार 655रुपए ट्रांसफर करा लिया गया। ये ठगी 17 सितंबर 2024 से 17 अक्टूबर के बीच हुई है। इसके बाद पीड़ित को कोई फायदा नहीं हुई। पीड़ित द्वारा रुपए वापसी के लिए मांग किया गया। लेकिन, रुपए नहीं मिले। ऐसे में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच के बाद अब मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!