January 22, 2026

CG : होटल में रह रही थी 35 संदिग्ध महिलाएं, कईयों के पास नहीं मिले वैध दस्तावेज…

SARGUJA

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक बड़ी खबर हैं। यहाँ के एक होटल से पुलिस ने होटल में रह रहीं 35 महिलाओं को पकड़ा है. होटल में पकड़ी संदिग्ध महिलाओं के साथ बच्चे भी थे, जो होटल के हॉल में अवैध रूप से छुपकर रह रहे थे. पुलिस ने तलाशी ली तो उनमें से कईयों के पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज तक नहीं मिले हैं।

अंबिकापुर जिले के दिहल प्लेस होटल से बरामद हुईं 35 संदिग्ध महिलाओं के साथ बच्चे भी बरामद हुए हैं. होटल के हॉल में छुपकर रह रही संदिग्ध महिलाओं में से कईयों के पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं बरामद हुए. पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान से छत्तीसगढ़ आई 35 संदिग्ध महिलाएं अंबिकापुर जिले में होटल दिहल में छुपकर रह रही हैं. होटल पहुंचकर पुलिस ने छापेमारी की तो होटल के हॉल में रह रही 35 महिलाएं बच्चों के साथ बरामद हुईं. तलाशी के दौरान कई महिलाओं के पास वैध दस्तावेज तक नहीं मिले।

बताया जाता है कि होटल दिहल से बरामद हुई 35 संदिग्ध महिलाएं और उनके साथ मौजूद बच्चों की बरामदगी को लेकर पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहा है, क्योंकि पुलिस ने होटल से बरामद सभी संदिग्ध महिलाओं को होटल निकाल कर भगा दिया. पुलिस की लापरवाही भारी पड़ सकती है, क्योंकि 35 महिलाओं में से कईयों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ने कहा कि होटल दिहल से बरामद हुई 35 संदिग्ध महिलाओं और बच्चों में से कईयों के पास वैध दस्तावेज नहीं मिलने के मामले को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस जांच कर रही है।

गौरतलब होटल से पकड़ी गई राजस्थान से आई 35 संदिग्ध महिलाओं को लेकर पुलिस ने मुसाफिर दर्ज करने के साथ वैध दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया था, लेकिन 35 में से कई महिलाओं भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज पेश करने में असफल रहे, बावजूद इसके संदिग्ध महिलाओं को होटल से बाहर निकालकर पुलिस ने जिम्मेदारी पूरी कर ली।

error: Content is protected !!