January 22, 2026

कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में सफलता, अमित शाह ने जवानों को दी बधाई, सीएम साय ने दोहराया ये संकल्प

karregutta-naxal-operation

बीजापुर/रायपुर/नई दिल्ली। 21 अप्रैल 2025 को कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर देश का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया. करीब 21 दिनों तक चले इस ऑपरेशन में कुल 31 नक्सली मारे गए. नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन, सीआरसी कंपनी एवं तेलंगाना स्टेट कमेटी सहित अनेक टॉप कैडर्स के नक्सलियों की टीम को फोर्स ने न्यूट्रलाइज किया. छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कुल 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने बीजापुर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया.

नक्सल मोर्चे पर सफलता: नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता को लेकर राजनेताओं ने जवानों को बधाई दी है. बधाई देने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल हैं. सभी नेताओं ने जल्द ही नक्सलवाद के अंत होने की आशा जताई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या लिखा?: इस नक्सल ऑपरेशन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नक्सल फ्री भारत के संकल्प को ऐतिहासिक सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया. जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज शान से तिरंगा लहरा रहा है. कुर्रगुट्टालू पहाड़ PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC & CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का Unified Headquarter था, जहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे.

नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों में एक भी कैजुअलटी नहीं हुई. खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले हमारे CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई देता हूं. पूरे देश को आप पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं. मैं देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाता हूं कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है.- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

सीएम साय ने जवानों को दी बधाई: इस नक्सल ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री जी आपके नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए हम दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

लाल आतंक के विरुद्ध चल रही इस निर्णायक लड़ाई में हमारे वीर जवानों ने विषम परिस्थितियों में पूरी बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया है. हमारे सुरक्षाबल के जवानों के अदम्य साहस, धैर्य और पराक्रम को नमन करता हूं. निश्चित ही अब वह दिन दूर नहीं, जब छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा और बस्तर में शांति, समृद्धि और विकास की रोशनी फैलेगी.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का ट्वीट: इस नक्सल ऑपरेशन पर डिप्टी सीएम और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है. जवानों के शौर्य ने 31 नक्सलियों को ढेर किया है.

डिप्टी सीएम अरुण साव की प्रतिक्रिया: इस नक्सल ऑपरेशन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि बीजापुर की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर हमारे सुरक्षाबल के बहादुर जवानों ने सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 31 बड़े ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सल मुक्त भारत बनने की दिशा में यह एक बड़ी सफलता है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. हमारे सुरक्षा बलों के जवानों को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त प्रेस वार्ता ने यह साबित कर दिया कि 24 दिनों तक कर्रेगुट्टा(बीजापुर) में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलता रहा. पुलिस और सभी सुरक्षा बलों को इसकी बधाई. उन्हें शुभकामनाएं कि वे अपने लक्ष्य में कामयाब हों. पर बहुत आश्चर्य और चिंता की बात है कि प्रदेश के गृहमंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी. उल्टे गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री के बयान का खंडन कर दिया. मुख्यमंत्री को ऐसे नाकारा गृहमंत्री को तुरंत हटा देना चाहिए.

error: Content is protected !!