January 14, 2026

नक्सली हिड़मा के महिमा मंडन के Video पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने इस You Tube चैनल के खिलाफ दर्ज किया UAPA का केस

HIDMA1

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद उसकी महिमा मंडन करने वाले वीडियो पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने संबंधित यू ट्यूब चैनल के खिलाफ यूएपीए का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच चल रही है.

आंध्रप्रदेश में हुआ था एनकाउंटर
दरअसल करीब महीनेभर पहले एक करोड़ रुपये के मोस्ट वांटेड नक्सली माड़वी हिड़मा का आंध्र प्रदेश में एनकाउंटर हुआ था. आंध्र प्रदेश में हिड़मा के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा था. हिड़मा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पूवर्ती गांव का रहने वाला था. इसके मारे जाने के बाद कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे. KAALA TV नाम के यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया गया था. जिसमें हिड़मा का महिमा मंडन था. फोर्स और सरकार की कार्रवाई पर वीडियो में सवाल उठाए गए थे.

SIA कर रही मामले की जांच
रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज हुई है. यूएपीए का केस दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच SIA कर रही है. सोशल मीडिया पर माडवी हिडमा को लेकर किए गए और भी पोस्ट की भी जांच की जा रही है. नक्सल खात्मे के अभियान के बीच इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है. इसके बाद हड़कंप मच गया है.

error: Content is protected !!