January 22, 2026

VIDEO: बड़ा हादसा- गोदावरी इस्पात फैक्टरी के ऑयल टैंक में धमाका, 100 फीट तक उठीं आग की लपटें

aag

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित गोदावरी इस्पात फैक्टरी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां फैक्टरी के ऑयल टैंक में तेज धमाका हो गया। धमाके के साथ करीब 100 फीट तक आग की लपटें उठी। इससे प्लांट में आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया आग बुझाने में लगी हैं।

जानकारी के मुताबिक, गोदावरी इस्पात संयंत्र के ऑयल टैंक में आग लगने से यह हादसा हुआ है। टैंक में ब्लास्ट हुआ और आग फैल गई। सूचना पाकर वहां काम कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। आग को बेकाबू होता देख वे बाहर निकल गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ फैक्टरी में कोई वर्कर नहीं था।

सूचना के बाद रायपुर से फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों का रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/399419078029364

error: Content is protected !!