April 29, 2024

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फेसबुक और ट्विटर ने लिया एक्शन, डिलीट किए ‘भ्रामक’ पोस्ट

वॉशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) एक बार फिर से सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और ट्विटर के निशाने पर आ गए हैं. इन दोनों वेबसाइट ने कोरोना वायरस पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाते हुए ट्रंप के पोस्ट को डिलीट कर दिया है. ट्रंप के पोस्ट में दावा किया गया था कि कोरोना वायरस का असर बच्चों पर नहीं पड़ता है और उनमें इससे लड़ने की क्षमता होती है. लेकिन अमेरिका की तरफ से ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. लिहाज़ा ट्रंप के पोस्ट को तुरंत हटा दिया गया। 


फेसबुक की तरफ से ये पहला मौका है जब कोरोना वायरस पर गलत जानकारी फैलाने के चलते डोनाल्ड ट्रंप के किसी पोस्ट को डिलीट किया गया हो. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ‘ये वीडियो झूठा दावा करता है. ऐसा कोई तत्थ नहीं है किसी शख्स में कोरोना से लड़ने की क्षमता होती है. लिहाजा ये वीडियो हमारी नीतियों का उल्लंघन है.’ देर शाम ट्विटर ने भी एक्शन लेते हुए उनके पोस्ट को हटा दिया. 


बुधवार सुबह फॉक्स एंड फ्रेंड्स को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने तर्क दिया कि देश भर में अब सारे स्कूल को खोलने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि बच्चों में कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता है. लेकिन न तो WHO की तरफ से और न ही अमेरिका की तरफ से ऐसी कोई एडवाइजरी जारी की गई है.


इससे पहले मई में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट्स  को ‘भ्रामक जानकारी’ फैलाने वाला बताया था. ट्विटर ने इस ट्रंप के इस ट्वीट के साथ ‘फैक्ट चेक’ वॉर्निंग भी लगा दिया था. ट्विटर के इस कदम के बाद ट्रंप भड़क गए और उन्होंने ट्विटर फैक्ट चेक को ही गलत ठहरा दिया है. ट्रंप ने ट्विटर पर अमेरिकी इलेक्शन में दखलंदाजी करने का आरोप लगा दिया था.


हाल ही में ट्विटर ने भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर ट्रंप के बेटे पर कार्रवाई की थी. सोशल मीडिया कंपनी ने जूनियर ट्रंप के ट्वीट को हटाते हुए कुछ घंटों के लिए उनके अकाउंट को सीमित कर दिया था. 

error: Content is protected !!