January 23, 2026

CG : कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 3 की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर

kkkkk

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि खेल के बीच अचानक आए तेज आंधी-तूफान से मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी बिजली तार से टकरा गया। जिससे टेंट के संपर्क में आने से करंट की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक यह यह घटना कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में हुई है। बताया जा रहा है कि यहां शनिवार की शाम कबड्डी मैच चल रहा था। जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। इसी दौरान मौसम बदला और अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया। तेज आंधी से मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया। जिसमें करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आकर ग्रामीण बुरी

तरह से झुलस गये। इस हादसे में तीन ग्रामीणों की जहां दर्दनाक मौत हो गयी है, वहीं तीन अन्य ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है।इस दर्दनाक हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। कुल 6 लोगों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से तीन की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इन ग्रामीणों की हुई मौत
कबड्डी मैच के दौरान हुए हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत हुई है। मृतकों में सतीश कुमार नेताम, 24 साल, गरांजीडीही निवासी, श्याम नेताम 25 साल, पांडे पारा निवासी, सुनील शोरी 25 साल, बांसकोट का रहने वाला था। वहीं इस घटना में बांसकोट निवासी 16 वर्षीय शिवम दास और रावसवाही निवासी 25 वर्षीय सुविलाल मरकाम की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने छत्तीसगढ़ सरकार से तीनों मृतकों और घायलों के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!