January 13, 2026

Bilaspur-Goa Special Train: सर्दियों में गोवा घूमने का शानदार मौका, बिलासपुर–मडगांव शीतकालीन स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर से होगी शुरू

RRRRRRRR

बिलासपुर। शीतकालीन छुट्टियों के दौरान बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने बिलासपुर से गोवा (Madgaon) के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। रेलवे ने बिलासपुर–मडगांव–बिलासपुर (Bilaspur-Madgaon-Bilaspur) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट (confirmed berth) मिलने में आसानी होगी। यह स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक चार फेरे करेगी, जिनमें पर्याप्त सीटें उपलब्ध रहेंगी।

चार फेरे में चलेगी शीतकालीन स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर से मडगांव जाने वाली ट्रेन (Train No 08241) 20 और 27 दिसंबर, तथा 3 और 10 जनवरी को हर शनिवार दोपहर 2:45 बजे बिलासपुर से रवाना होकर अगले दिन 2:15 बजे मडगांव पहुंचेगी।

वहीं, वापसी यात्रा (Train No 08242) 22 और 29 दिसंबर, तथा 5 और 12 जनवरी को हर सोमवार शाम 5:30 बजे मडगांव से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

18 कोचों वाली ट्रेन, सभी के लिए पर्याप्त सीटें
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं-
1 एसएलआरडी
3 सामान्य कोच
2 स्लीपर
2 AC-III इकोनॉमी
8 AC-III
1 AC-II

जनरेटर कार

रेलवे के अनुसार, शीतकालीन tourist rush, खासकर गोवा जाने वाले यात्रियों को देखते हुए सीटों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इन प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
स्पेशल ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव (railway stoppages) इन स्टेशनों पर होगा-
बिलासपुर
भाटापारा
रायपुर
दुर्ग
राजनांदगांव
गोंदिया
नागपुर

इससे छत्तीसगढ़ के अधिकांश यात्रियों को सीधी यात्रा सुविधा मिल सकेगी।

गोवा की यात्रा आसान, उड़ान सेवाओं की अनिश्चितता में राहत
हाल के दिनों में उड़ानों में अनिश्चितता (flights uncertainty) और महंगी हवाई टिकटों के कारण गोवा यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी। ऐसे में रेलवे की यह शीतकालीन स्पेशल ट्रेन त्योहार व छुट्टियों के दौरान लोगों को एक सुरक्षित, किफायती और आरामदायक विकल्प प्रदान करेगी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!