अन्वेषा सैटेलाइट ऑर्बिट से भटका, रिकवर करने की कोशिश :14 सैटेलाइट्स के साथ गया था; इसरो बोला- मिशन के तीसरे स्टेज में गड़बड़ी आई
हैदराबाद। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का PSLV-C62 मिशन सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण पूरा नहीं हो सकता। इस मिशन के तहत PSLV रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट और 14 को-पैसेंजर सैटेलाइट को लॉन्च किया गया था।
इसरो के अनुसार, मिशन के तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण सैटेलाइट अपने तय ऑर्बिट में तैनात नहीं हो सका। अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-N1) अन्वेषा को धरती से करीब 600 किलोमीटर ऊपर सूर्य-समकालिक कक्षा (Sun-Synchronous Orbit – SSO) में तैनात करने की योजना थी।
ISRO प्रमुख डॉ. वी. नारायणन ने कहा कि PSLV रॉकेट का प्रदर्शन तीसरे चरण के अंत तक सामान्य रहा। हालांकि, तीसरे चरण के आखिर में रॉकेट के घूमने की गति में थोड़ी ज्यादा गड़बड़ी दिखी, इसके बाद वह रास्ता भटक गया। ISRO प्रमुख ने कहा कि हम पूरे डेटा की जांच कर रहे हैं और जल्द ही पूरी जानकारी देंगे।
15 सैटेलाइट्स में 7 भारतीय और 8 विदेशी
EOS-N1 मिशन इसरो के साल 2026 का पहला सैटेलाइट मिशन लॉन्च है। इस मिशन को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने ऑपरेट किया है। NSIL, ISRO की कॉमर्शियल इकाई है। जिन 15 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया है, उनमें 7 भारतीय और 8 विदेशी सैटेलाइट हैं।
हैदराबाद स्थित ध्रुवा स्पेस ने इस लॉन्च के जरिए अपने 7 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे हैं। अन्य 8 विदेशी सैटेलाइट्स में फ्रांस, नेपाल, ब्राजील और यूके के सैटेलाइट शामिल हैं। यह अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट बनाने और उसके लॉन्च के लिए किया जा रहा 9वां कॉमर्शियल मिशन है। यह भारत के प्राइवेट स्पेस सेक्टर के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय निजी कंपनी ने PSLV मिशन में इतनी बड़ी हिस्सेदारी की है।
HRS तकनीक पर काम करता है अन्वेषा सैटेलाइट
अन्वेषा सैटेलाइट, ‘हाइपरस्पेक्ट्रल रिमोट सेंसिंग’ यानी HRS तकनीक पर काम करता है, जो रोशनी के ज्यादा स्पेक्ट्रम को डिटेक्ट करता है। यानी ये कुछ ही रंगों के बजाय रोशनी के सैकड़ों बारीक रंग पकड़ सकता है। ये सैटेलाइट जो बारीक कलर डिटेक्ट करता है, उससे यह पता चल जाता है कि तस्वीर असल में किस चीज की है। यह एक ऐसे स्कैनर की तरह है, जो अलग-अलग तरह की मिट्टी, पौधे, इंसानी एक्टिविटी या किसी भी चीज को उसकी अलग चमक से पहचान सकता है।
