January 28, 2026

स्वास्थ्य सेवा को नया आयाम, खाद्य मंत्री ने नवागढ़ में 20 बिस्तर वार्ड, बीपीएचयू लैब का किया शुभारंभ

dd navagarh

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित 20 बिस्तर वार्ड, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) लैब, तिलकापारा स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार कर जनसामान्य को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इन सुविधा से मरीजों को उपचार के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। लैब के माध्यम से रक्त, मूत्र, थूक आदि की जांच स्थानीय स्तर पर संभव होगी, जिससे रोगों की शीघ्र पहचान, रोकथाम, टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन व सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी। इस मौके पर 6 प्रसूता माता को बेबी किट, पीएनसी किट प्रदान किए गए। संस्थागत प्रसव के लिए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।

भीषण गर्मी को देखते हुए मंत्री ने 6 नग एयर कंडीशन (एसी) प्रदान करने की घोषणा की। अस्पताल परिसर में रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए नगर पंचायत को प्रदाय की गई। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ.यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि नवागढ़ को 100 बिस्तर वाले नवीन अस्पताल की सौगात प्राप्त हुई है, जिससे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा नगर में उपलब्ध हो सकेगी। बीएमओ डॉ.एमएम रजा ने कहा कि मंत्री के निर्देशानुसार सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन नए भवन में सुचारू रूप से किया जाएगा। नवागढ़ समेत आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को अब उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेंगी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!