May 4, 2024

महतारी वंदन : छत्तीसगढ़ की पहचान, सशक्तिकरण की ओर एक कदम और आगे बढ़ाता

बेमेतरा । आज बेमेतरा ज़िले की गंगा देवांगन, बेमेतरा, गीता वैष्णव ग्राम- झालम ,मनटोरा ग्राम,छेरकापुर नवागढ़ और लक्ष्मी बाई, खंडसरा, सहित ढाई लाख से ज़्यादा महिलाओं के चेहरे पर ख़ुशी नज़र आ रही है। क्योंकि 10 मार्च (रविवार) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना के इनकी आस पूरी करने जा रहे है।

इस योजना के तहत 1000 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में जमा करेंगे। यानि साल में पूरे 12000 हज़ार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने और समाज में महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठने में मदद भी करेंगे। इसके अलावा उन्हें सबल बनायेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने तीन माह के कार्यकाल में किसान और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये है। उन्हें सफलतापूर्वक समय पर संचालित भी कर रही है। अब ऐसा लगता है कि महतारी वंदन, छत्तीसगढ़ की पहचान बनता जा रहा है, सशक्तिकरण की ओर एक कदम और आगे बढ़ा रहा है।

10 मार्च (रविवार) का दिन छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज़्यादा महिलाओं के लिए ऐतिहासिक और यादगार रहेगा जब उनके बैंक खाते में महतारी वंदन योजना की राशि पूरे 1000 रुपये आयेंगे। यह सिलसिला यहां रुकेगा नहीं बराबर चलता रहेगा। यानि साल में पूरे 12000 रुपये तय तारीख़ पर आते रहेंगे। बेमेतरा ज़िले की बात करें तो 2 लाख 54 से अधिक महिलाओं के खाते में 25 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि उनके बैंक खाते में आएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 10 मार्च की सुबह 11 से कार्यक्रम को वर्चुअल जुड़कर संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी राजधानी रायपुर से वर्चुअल जुड़ेंगे। महतारी वंदन योजना की राशि का अंतरण करेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने किए वादे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और समाज में उनकी स्थिति को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत पिछले महीने की अंतिम तारीख़ 20 फ़रवरी में प्रदेश की लाखों ग़रीब और पात्र महिलाओं ने ऑफ़ और ऑनलाइन आवेदन किया है। बेमेतरा ज़िले से 2 लाख 54 हज़ार से ज़्यादा महिलाओं के आवेदन आये। इस सब को देखते हुए राज्य सरकार का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास भी सफल होता हुआ नजर आ रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!