पति-पत्नी पर गिरी आकाशीय बिजली : अचानक हुई वर्षा बनी जानलेवा, बारिश से बचने जहां छुपे, वहीं मिली मौत
बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेचानमेटा में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में काम कर रहे एक दंपति की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भूपेंद्र साहू और उनकी पत्नी ज्योति साहू के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को भूपेंद्र साहू और उनकी पत्नी ज्योति अपने खेत में टमाटर की फसल की देखरेख कर रहे थे। तभी अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान खेत में ही उन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर परपोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामवासियों के अनुसार, मृतक दंपति मेहनतकश किसान थे और खेती ही उनका मुख्य स्रोत था। उनके निधन से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव स्तब्ध और शोकाकुल है। ग्रामीणों ने शासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
