बेमेतरा। छग सरकार की पहल सुशासन तिहार 2025 के अंतिम दिन बेमेतरा जनपद के ग्राम बहेरा में समाधान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में स्थानीय विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजना को ग्राम स्तर पर क्रियान्वित करते हुए प्राप्त आवेदन के निराकरण की जानकारी संबंधित आवेदनकर्ताओं को देना था। ग्राम बहेरा क्लस्टर में 9 ग्राम पंचायत, जिनमें केंवाछी, बहेरा, सिरवाबांधा, भुरकी, गांगपुर ब, लोलेसरा, बैजी, चारभांठा, ढोलिया शामिल थे। इस शिविर में कुल 2 हजार 388 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 हजार 379 का निराकरण किया गया। शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजना अंतर्गत लाभ दिए गए।
इनमें आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिका को पासबुक वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्ग महिला को श्रवण यंत्र जैसी सुविधाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का विधायक दीपेश साहू ने निरीक्षण किया। विधायक दीपेश साहू ने कहा कि सरकार किसानों, महिलाओं के हित में ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। धान खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल दर से की गई। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता सीधे खातों में दी जा रही है। साथ ही लंबित बोनस की राशि भी किसानों को वितरित की जा चुकी है। शिविर के दौरान बहेरा ग्राम पंचायत की मांग पर विधायक ने दो सीसी सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा किया है।
अभियान ने जनविश्वास का मजबूत सेतु बनाया – कलेक्टर
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सुशासन तिहार 2025 के समाधान शिविर के अंतिम दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि पूरे एक माह तक जिले के ग्रामीण अंचल में आयोजित समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। हमने न केवल समस्याएं सुनी, बल्कि उनके समाधान भी सुनिश्चित किए। इस अभियान ने शासन व लोगों के बीच पारदर्शी संवाद व सहभागिता का वातावरण बनाया है।