बिजली हाफ योजना : कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बिजली ऑफिस के सामने जताया विरोध
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में प्रदेश में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आज गुरुवार को प्रदर्शन किया है। मोहभट्टा रोड स्थित बिजली विभाग कार्यालय (डी कार्यालय) का घेराव कर पुतला दहन किया गया। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बिजली विभाग कार्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने यहां ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बिजली उपभोक्ता को हाफ बिजली बिल सीमा घटाकर सिर्फ 100 यूनिट किया गया है। अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा सरकार ने बिजली यूनिट दर को बढ़ाया था।
अब हाफ बिजली बिल योजना की सीमा घटकर सिर्फ 100 यूनिट किया जा रहा। इससे आम उपभोक्ता को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। हम सभी आज सिर्फ बिजली के बिल के खिलाफ नहीं खड़े हैं, हम उस धोखे के खिलाफ खड़े हैं जो भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किया है। भाजपा सरकार सोलर पैनल की बिक्री बढ़ाने लोगों को बैंक से उधार दिलवाकर सोलर पैनल अपने घर में लगवाने की स्कीम लाई है। इस लूट को भी मुक्त बिजली का नाम दिया जा रहा है। उपभोक्ता को स्वतंत्र विकल्प होना चाहिए कि वह अपनी इच्छा से सोलर पैनल लगवाएं व सरकार को सोलर पैनल लगवाने का खर्च स्वयं वहन करना चाहिए। इस प्रदर्शन के दौरान नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, महामंत्री ललित विश्वकर्मा समेत कांग्रेस के सभी विंग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
