January 23, 2026

रुपये डबल करने का लालच देकर निवेशकों के साथ की ठगी, पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

bbbbmmmm

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पुलिस ने रुपये डबल करने का लालच देकर निवेशकों के साथ ठगी करने वाले आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। बेमेतरा एएसपी ज्योति सिंह ने बताया कि पीड़ित धीरेन्द्र साहू (उम्र 30) पिता यशवंत साहू निवासी कचहरी पारा बेमेतरा ने 16 अप्रैल 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया था कि साईं प्रकाश कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने अपने सहयोगी डायरेक्टर व एजेंटों के माध्यम से कंपनी में रकम जमा करने पर 12 प्रतिशत ब्याज और 6 वर्ष में रकम डबल होने का प्रलोभन देकर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की। इसके बाद कंपनी को बंद कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पूर्व में आरोपी मृगेन्द्र सिंह बघेल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रण विजय सिंह बघेल को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल व अन्य के फरार होने से तलाश की जा रही थी। आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह को केन्द्रीय जेल रीवा (एमपी) में निरूद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर कोर्ट से गिरफ्तारी की अनुमति प्राप्त कर प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में लिया गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!