January 28, 2026

बेमेतरा जनपद अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त, भीषण सड़क दुर्घटना में परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित

BMTTTT1111

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष हेमा दिवाकर की कार देर रात भोइनाभाटा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में जनपद अध्यक्ष के साथ उनके पति, बच्चे सहित कुल पांच लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस भीषण सड़क दुर्घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं, हालांकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमा दिवाकर अपने परिवार के साथ गांव बगौद में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम के बाद सभी लोग देर रात बेमेतरा लौट रहे थे। इसी दौरान बेमेतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोइनाभाटा गांव के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे कई बार पलटी खा गई।

हादसा इतना भीषण था कि कार के शीशे टूट गए और वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। घटना के समय कार की रफ्तार तेज बताई जा रही है, जिससे संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया। हालांकि, समय रहते सीट बेल्ट बांधे होने और एयरबैग खुल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी सवार सुरक्षित बच गए।

घटना के तुरंत बाद पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। चूंकि सभी लोग मामूली रूप से ही आहत थे, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर बेमेतरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू की।

हेमा दिवाकर और उनके परिवार के सभी सदस्य फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने खुद मीडिया से बात कर बताया कि यह ईश्वर की कृपा और लोगों की दुआओं का नतीजा है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कार की गति और अचानक मोड़ को दुर्घटना का कारण बताया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!