January 24, 2026

चाकू की नोक पर 1.87 लाख लूटे, रास्ते पूछने के बहाने रोका था, पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार

bbmmtttm

बेमेतरा। साइबर सेल व थाना नवागढ़ पुलिस टीम ने लूट करने वाले तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नवागढ़ एसआई अलील चंद ने बताया कि एक सितंबर को प्रार्थी मदन मनहर (50 वर्ष), निवासी छेरकापुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने अपने आवेदन में बताया कि एक सितंबर को एक लाख 87 हजार 774 रुपये लेकर अपनी बाइक से भाठापारा से अपने ग्राम छेरकापुर जा रहा था। तभी संबलपुर पहुंचने से पहले मेन रोड में एक बाइक में सवार तीन व्यक्ति आए और उसे रोककर संबलपुर जाने का रास्ता पूछा, जिन्हें संबलपुर जाने का रास्ता बताकर अपने घर जाने के लिए आगे निकल गया। इसके बाद शाम करीब 03.30 बजे बेलटुकरी मोड़ के पहुंचा ही था, उसी समय वही तीनों व्यक्ति सामने आ गया और उसे रुकवाया।

इस दौरान चाकू दिखाकर डराने धमकाने लगे व बेल्ट से मारपीट कर नकदी 1.87 हजार रुपये व मोबाइल फोन को लूट कर भाग गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी कोमल यदु को पकड़ा। इससे पूछताछ में पता चला कि अपने साथी तोसन यदु व डिगेश्वर यदु निवासी रोहरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। लूट के पैसे को तीनों ने बांट लिया और रकम खर्च करने की बात कबूली है। सभी आरोपी बलौदा बाजार जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों को न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!