CG : वन विभाग की टीम कर रही थी निगरानी, हाथी के हमले से गाड़ी टूटी, जान बचाकर भागे अधिकारी
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही थी तभी एक हाथी ने वन विभाग की गाड़ी पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वन विभाग के अफसरों की गाड़ी शीशा टूट गया। घटना के बाद अधिकारी गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भागे और दूर से हाथियों के दल की निगरानी की।
टाइगर रिजर्व की घटना
दरअसल, यह घटना उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की है। वन विभाग के कुछ अधिकारी जंगल में विचरण कर रहे हाथियों की निगरानी कने के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने गाड़ी पार्क की और थोड़ी दूर पर खड़े हो कर हाथी के टीम की निगरानी कर करने लगे। इसी दौरान एक हाथी ने अचानक टीम पर हमला कर दिया।
बड़ी बात ये है कि जिस समय हाथी ने वाहन पर हमला किया, उस वक्त गाड़ी जंगल में खड़ी थी। वन विभाग का कोई भी अधिकारी गाड़ी पर मौजूद नहीं था। जिस कारण से बड़ा हादसा टल गया।
अपने दल से बिछड़ गया है हाथी
अधिकारियों ने बताया कि जिस हाथी ने हमला किया है वह अपने दल से बिछड़ गया है जिस कारण से वह गुस्से में था। अधिकारियों ने कहा कि हमला करने वाले हाथी की लंबे समय से मॉनिटरिंग की जा रही है। वह ओडिशा के अभयारण्य क्षेत्र के निकलकर यहां तक आया है। इसकी मौजूदगी सीतानदी रेंज वन क्षेत्र के आपसपास रहती है।
अधिकारियों ने बताया कि वह हाथी थोड़ा अस्वस्थ है और शुरुआत में कुछ खा नहीं रहा था। हालांकि, अब उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और हाथी ने धीरे-धीरे भोजन करना शुरू कर दिया है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की लोकेशन ट्रेस कर उस पर नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों को किया गया है अलर्ट
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों को भी अलर्ट किया गया है। हाथी अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है अगर वह ग्रामीण इलाकों में घूमता है तो लोगों को उससे दूर रहने की समझाइश दी गई है।
