January 12, 2026

16 एपस्टीन फाइल्स US के DOJ की वेबसाइट से गायब, ट्रंप और उनकी पत्नी की फोटो भी शामिल

donald-

नईदिल्ली। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (Department Of Justice) ने शुक्रवार (18 दिसंबर) को यौन अपराध के दोषी जेफरी एपस्टीन से जुड़े कई दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड किए. इसके बाद शनिवार को इन डॉक्यूमेंट्स को आम लोगों के एक्सेस से हटा दिया गया है. अब इस मामले में एक और विवाद गहरा गया है. न्याय विभाग की वेबसाइट से 16 फाइल्स गायब हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायब हुईं फाइल्स में यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें भी शामिल हैं.

ट्रंप की पत्नी की तस्वीर भी गायब
जिन फाइल्स को डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की वेबसाइट से हटाया गया, उसमें ट्रंप के अलावा उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, जेफरी एपस्टीन और गिस्लेन मैक्सेवेल के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही गायब की गईं तस्वीरों में नग्न महिलाओं की कलाकृतियों की फोटोज और फर्नीचर एवं दराजों में रखी तस्वीरों में कोलाज भी शामिल था. इन गायब फाइल्स को लेकर न्याय विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

डेमोक्रेटिक पार्टी ने लगाए आरोप
डेमोक्रेटिक पार्टी ने DOJ पर एपस्टीन फाइलों से ट्रंप की एक तस्वीर हटाने का आरोप लगाया है. इस तस्वीर से जुड़ी फाइल को नंबर 468 बताया गया है, जिसमें कथित तौर पर ट्रंप एक महिला के साथ आपत्तिजनक कपड़ों में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर हाउस ओवरसाइट कमेटी की ओर से पोस्ट किया गया कि यह तस्वीर, फाइल 468, जो एपस्टीन फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप की है, उसे अब DOJ रिलीज से हटा दिया है.

इसके बाद कमेटी ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पॉम बॉन्डी से सवाल पूछा कि अटॉर्नी जनरल पॉम बॉन्डी क्या यह सच है? और क्या छिपाया जा रहा है? हमें अमेरिकी जनता के लिए पारदर्शिता चाहिए.

क्या है जेफ्री एपस्टीन से जुड़ा मामला?
जेफ्री एपस्टीन एक अमेरिकी अरबपति था. वह एक प्राइवेट आइलैंड पर हाइप्रोफाइल पार्टी आयोजित किया करता था. इन पार्टियों में देश-दुनिया के कई रईस और बड़े चेहरे शामिल होते थे. जेफ्री पर आरोप है कि वह अपनी प्रेमिका गिस्लेन मैक्सेवेल के साथ महिलाओं की तस्करी करता था. साल 2021 में उसे इस मामले में दोषी ठहराया गया. इस मामले में उसे जेल हुए. सजा काटने के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी मौत जिन संदिग्ध परिस्थिति में हुई, अमेरिकी प्रशासन उसे आत्महत्या कहा लेकिन कई लोगों ने इसे साजिश बताया.

जेफ्री पर ये भी आरोप है कि पार्टी के दौरान वह गेस्ट्स की तस्वीर और वीडियो रिकॉर्ड कर लेता था. इसी साल नबंवर में अमेरिकी कांग्रेस ने ‘एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ पारित किया. इसके बाद यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने इन फाइलों को सार्वजनिक करने के आदेश दिए थे.

error: Content is protected !!