‘हर जनप्रतिनिधि एक स्कूल को लेवें गोद…’ CM साय ने लिखा पत्र, शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए पहल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की एक स्कूल को गोद लेने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है. बेहतर शिक्षा से बच्चों का भविष्य और राज्य का विकास मजबूत होगा.
प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सीएम विष्णु देव साय ने एक पहल की है. उन्होंने हाल ही में गुणवत्ता शिक्षा अभियान को लेकर पत्र जारी किया गया है.जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में एक स्कूल गोद लेने के लिए दी गई सलाह मुख्यमंत्री के इस पत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के अभियान में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी बताई गई. जनप्रतिनिधियों को स्कूल गोद लेने की सलाह दी गई है. मानना है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा.
शिक्षा गुणवत्ता अभियान पर जोर
मुख्यमंत्री द्वारा जारी इस पत्र में “ शिक्षा गुणवत्ता अभियान” पर विशेष जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि केवल सरकारी प्रयासों से ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय समुदाय की सहभागिता से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार संभव है. स्कूल गोद लेने से जनप्रतिनिधि वहां की बुनियादी सुविधाओं, शैक्षणिक वातावरण, स्वच्छता, पुस्तकालय, डिजिटल संसाधन और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दे सकेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका से स्कूलों में जवाबदेही बढ़ेगी और शिक्षा का स्तर सुधरेगा। इससे न केवल बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी, बल्कि अभिभावकों का भरोसा भी सरकारी स्कूलों पर बढ़ेगा.
यह पहल राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है. यदि जनप्रतिनिधि इस अभियान को गंभीरता से अपनाते हैं, तो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. यह कदम छत्तीसगढ़ के भविष्य निर्माण की मजबूत नींव रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है.
