अजाक्स सम्मेलन : अब महिला IAS का नया वीडियो वायरल, बोलीं- सवर्ण समाज के लोग सरनेम देखकर पक्षपात करते हैं
भोपाल । IAS संतोष वर्मा की सवर्ण समाज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब आईएएस मीनाक्षी सिंह का वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जाति की पहचान और जातिवादी होना आज के समय की सबसे बड़ी मांग है। सवर्ण समाज के लोग सरनेम देख-देख उनका पक्ष-पात करते हैं। ये जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है। हम अपने लोगों को ढूंढें और उन्हें मदद करें।
अजाक्स की साधारण सभा में बोली IAS मीनाक्षी सिंह
आईएएस मीनाक्षी सिंह मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ यानी अजाक्स की साधारण सभा में बोल रही हैं। उनका यह बयान बयान सुर्खियों में है। मंच से वे कह रही हैं कि आज के समय में जातिवादी होना सबसे बड़ी मांग है और जातिगत पहचान रखना जरूरी है।
बच्चों का बताना होगा हम आदिवासी हैं
आईएएस मीनाक्षी सिंह ने कहा कि अजाक्स को केवल हमारे संगठन तक नहीं बल्कि समाज तक जाना होगा। समाज को जोड़ने के लिए सबसे पहली धूरी हमारा परिवार है। उन्होंने कहा, हमारे बच्चों को बताना पड़ेगा कि हम आदिवासी हैं। हम एससी समुदाय से हैं। हमारी जाति क्या है? जातिगत पहचान और जातिवादी होना आज के समाज की आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।
सवर्ण समाज के लोग सरनेम देखकर पक्षपात करते हैं
आईएएस मीनाक्षी सिंह ने कहा, हमको आप देखते होंगे, सवर्ण समाज के लोग सरनेम देख-देख कर उनका पक्षपात करते हैं। ये जातिवाद, ये जातिवादी मानसिकता हमारे लिए जरूरी है। हम लोग अपने लोगों को ढूंढें और अपने लोगों को मदद करें। उन्होंने कहा, मेरी जहां भी पोस्टिंग होती है हमारे लोग… मैंने देखा है कि मेरे आदिवासी भाई-बंधु जो भी होते हैं मुझसे मिलने में संकोच करते हैं। कैसे जाएं ? अरे ये बड़े पद पर है। ऐसा कभी मत सोचिए। आप जब कभी भी आते हैं। आप जब भी भोपाल आएं, मेरे पास जरूर मिलने के लिए आएं और अपनी बात रखें।
… तभी समाज के लिए कुछ कर पाएंगे
आईएएस मीनाक्षी सिंह ने कहा, जिनकी समस्या होती है, वो तो आते ही हैं। बिना समस्या के भी आइए। मिलेंगे, बैठेंगे, बात करेंगे। तभी हम समाज के लिए कुछ कर पाएंगे और जब हम सब लोग मिल करके… मैंने जो कहा- हमारे बच्चों को, हमारे परिवार को और फिर नेक्स्ट स्टेज पर समाज के लिए काम करेंगे।
