January 13, 2026

CG : सूरजपुर के जंगल में बाघ की संदिग्ध मौत, शिकारी हमले में आशंका

TIGER

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र से लगे भैंसामुंडा क्षेत्र के जंगल से बाघ के मरने की खबर आई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बाघ की मौत से वन अमले में हड़कंप है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाघ के शरीर पर चोट के निशान
शुरुआती जांच में बाघ के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे हमले की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग द्वारा शव का परीक्षण करने के बाद उसे पोस्टमार्टम किया जा रहा है। ताकि बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ वन अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी।

वन विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे
इस संबंध में जिले के वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेयी ने बताया कि घटनास्थल सूरजपुर जिले में आता है। यह सरहदी वन क्षेत्र है, जहां बाघ जैसे संरक्षित वन्यजीवों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता होती है। बाजपेयी ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल बाघ की संदिग्ध मौत ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!