बस से उतरकर सड़क पार कर रही मां-बेटी को कार ने कुचला, सात वर्षीय बच्ची की मौत, मां की हालत गंभीर
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची अपनी मां के साथ थी व बस से उतर कर सड़क की दूसरी ओर जा रहीं थी। तभी तेज रफ्तार कार चालक ने इन लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। यह हादसा बेमेतरा के पास नेशनल हाईवे स्थित ग्राम ओड़िया में हुआ है। मिली जानकारी अनुसार मां पुष्पा निर्मलकर व उसकी दो बेटी मुस्कान निर्मलकर 13 वर्ष, सिद्धि निर्मलकर 7 वर्ष बेमेतरा से बस में बैठकर ग्राम ओड़िया पहुंचे।
यहां से ये गांव आने के लिए सड़क पार कर रहे थे, उसी समय बेमेतरा की ओर से आ रही कार के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। पुष्पा निर्मलकर, मुस्कान व सिद्धि निर्मलकर को गंभीर चोट लगी। इन तीनों को इलाज के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया। पुष्पा निर्मलकर को गंभीर चोट लगने से रायपुर रेफर कर दिया गया है। मुस्कान निर्मलकर के दोनो पैर व कमर में चोट लगी है। वहीं, सिद्धी निर्मलकर की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने सफेद रंग के कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
