January 24, 2026

बेमेतरा : सुरही नदी हादसा अपडेट, एनीकट में बहे बच्चे का शव बरामद, देवकर में मातम

cg-bmt1

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कई नदी नाले उफान पर है. इस बीच लोग जान को जोखिम में डालने से कतराते नहीं है. शनिवार को देवकर के सुरही नदी में एक बच्चा नदी की तेज धारा में बह गया था. रविवार को इस लड़के का शव बरामद किया गया है. दुर्ग से आई गोताखोरों की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से रविवार को शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए देवकर के शासकीय अस्पताल भेजा गया है.

यह घटना शनिवार दोपहर की है जब सुरही नदी के एनीकट में यह हादसा हुआ. यहां सायकल धोने गए 8 वर्षीय बालक मयंक देवांगन तेज बहाव में बह गया . जिसकी सूचना के बाद देवकर चौकी की पुलिस टीम और दुर्ग से आए गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की थी. शनिवार को खोजबीन की गई लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका.

गोताखोरों ने बच्चे को खोजने में बहुत मेहनत की है उन्हीं की की मदद से बच्चे की बॉडी बरामद हुई है- सुरेश सिहोरे , अध्यक्ष, देवकर नगर पंचायत

रविवार 21 सितंबर को दोबारा गोताखोरों की टीम ने कोशिश की. उसके बाद तलाशी अभियान को तेज किया गया और रेस्क्यू टीम को मदद मिली. ऑपरेशन को लेकर एसडीआरएफ के प्रभारी मैनेजर धनीराम यादव ने मीडिया को अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू दल को तेज बहाव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!