January 29, 2026

बड़ी खबर! एशिया कप हुआ स्थगित, इस वजह से ACC ने लिया ऐसा फैसला

asia

नईदिल्ली। एसीसी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप के दूसरे संस्करण को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। एशिया क्रिकेट काउंसिल ने 02 जून को इसकी घोषणा की। यह टूर्नामेंट 6 जून से श्रीलंका में शुरू होना था। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

इस वजह से स्थगित कर दिया गया है इमर्जिंग एशिया कप
टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले ऐसा फैसला क्यों लिया गया इसको लेकर भी ACC ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उनके एरिया में प्रतिकूल मौसम और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध किया था। इसी वजह से अब ऐसा फैसला लिया गया है।

एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बयान में कहा कि यह टूर्नामेंट एशिया में महिला क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। युवा महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ने के लिए एक सुरक्षित, प्रतिस्पर्धी मंच सुनिश्चित करने के लिए हम हरसंभव प्रयास करने के लिए तैयार हैं। साथ ही में ACC ने ये भी कहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

भारत ने जीता था पहले सीजन का खिताब
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण 2023 में हांगकांग में खेला गया था, जहां फाइनल में इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को 31 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में इंडिया ए, बांग्लादेश ए, पाकिस्तान ए, श्रीलंका ए, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मेजबान हांगकांग और मलेशिया ने भाग लिया था। उस संस्करण में इंडिया ए के तीन मैच बारिश के कारण धुल गए, जिसमें एक सेमीफाइनल मैच भी शामिल था।

पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं थीं कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इमर्जिंग एशिया कप से BCCI टीम इंडिया को हटा सकता है। हालांकि, बाद में BCCI ने इन खबरों को पूरी तरीके से निराधार और गलत बताया था। बोर्ड ने कहा था कि इंडिया-A टीम टूर्नामेंट में खेलेगी। इस साल मेंस एशिया कप भी होना है। हालांकि इसको लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!