रायपुर। ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल 3 जून के दिन है। धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा मंगल का महत्व बहुत अधिक है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान राम और हनुमान जी की पहली बार मुलाकात हुई थी। इस दिन हनुमान जी और भगवान राम की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें इस दिन करने से आपको बचना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि बड़ा मंगल के शुभ दिन पर क्या करना चाहिए और किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।

क्या करना चाहिए?
बड़े मंगल के दिन जातक को हनुमान जी की पूजा करना चाहिए, फिर उन्हें चोला और सिंदूर चढ़ाएं।
हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करें।
जातक को पूजा के दौरान लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
इस दिन सात्विक भोजन करें, जैसे फल, मिठाई और चावल।
इसके अलावा, गरीब और जरूरतमंदों के बीच दान करें और यथासंभव भोजन कराएं।
घर में केसरिया रंग का झंडा लगाए या हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा चढ़ाएं।

क्या नहीं करना चाहिए?
इस दिन भूलकर भी मांस,मदिरा, प्याज और लहसुन का सेवन न करें।
काले वस्त्र पहनने से बचें।
इस दिन धन का लेन देन न करें।
इस दिन किसी भी हाल में बाल न कटाएं, न ही दाढ़ी या नाखून काटें।
किसी गरीब या असहाय पर गुस्सा या कठोर भाषा का इस्तेमाल न करें।
कोशिश करें छल-कपट या झूठ न बोलें।
इस दिन पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर यात्रा न करें।
कांच, काले रंगे के कपड़े या श्रृंगार का सामान न खरीदें।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...