छत्तीसगढ़ : माड़ में 20 नक्सली ढेर, डीआरजी जवानों ने माओवादियों के पोलित ब्यूरो नेता को घेरा…
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां माड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में करीब 20 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है, हालांकि अभी तक सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त टीम। बताया जा रहा है कि सुबह से माड़ इलाके के जंगलों में यह मुठभेड़ जारी है।
बड़े नक्सली नेता घेरे में
सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सल संगठन के किसी बड़े नेता को घेर लिया है, जो सीसी (सेंट्रल कमेटी) या पोलित ब्यूरो स्तर का हो सकता है। यदि यह पुष्टि होती है, तो इसे नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कामयाबी माना जाएगा।
AK-47 समेत भारी हथियार बरामद
मुठभेड़ वाली जगह से AK-47, इंसास राइफल और अन्य स्वचालित हथियारों के बरामद होने की भी खबर है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते (कट्टर लड़ाके) से जुड़े हो सकते हैं।
अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल प्रशासन या पुलिस की ओर से मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या या किसी बड़े नेता के पकड़े या मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अधिकारिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।
