January 22, 2026

छत्‍तीसगढ़ DMF घोटाला : निलंबित IAS रानू साहू, सौम्‍या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को अरेस्‍ट करने की तैयारी

DMF

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।

इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) और एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने विशेष न्यायालय में इन अधिकारियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन पेश किया है। मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी।

विशेष न्यायालय में पेश किया आवेदन
EOW और ACB ने DMF घोटाले से जुड़े मामले में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन विशेष न्यायालय में पेश किया है। इस आवेदन में इन अधिकारियों को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने की मांग की गई है। मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी, जिसमें कोर्ट इस आवेदन पर फैसला सुनाएगा।

निलंबित IAS रानू साहू की गिरफ्तारी की तैयारी
DMF घोटाले में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। रानू साहू पर घोटाले में शामिल होने और करोड़ों रुपये की गबन करने का आरोप है। EOW और ACB ने उनके खिलाफ जांच में कई गंभीर आरोप पेश किए हैं। अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग की गई है।

सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी पर भी गिरफ्तारी की कार्रवाई
इस मामले में सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी पर भी गिरफ्तारी की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। दोनों अधिकारियों पर DMF फंड के दुरुपयोग और घोटाले में शामिल होने का आरोप है। EOW और ACB ने इनके खिलाफ भी प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन कोर्ट में पेश किया है।

DMF घोटाले का क्या है पूरा मामला?
DMF घोटाला छत्तीसगढ़ का एक बड़ा वित्तीय घोटाला है, जिसमें करोड़ों रुपये की धनराशि का गबन किया गया है। DMF फंड का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए किया जाना था, लेकिन इस फंड का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। इस मामले में कई वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

3 मार्च को कोर्ट में होगी अगली सुनवाई
DMF घोटाले से जुड़े इस मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को विशेष न्यायालय में होगी। इस सुनवाई में EOW और ACB द्वारा पेश किए गए आवेदन पर फैसला सुनाया जाएगा। अगर कोर्ट प्रोडक्शन वारंट जारी करता है, तो निलंबित IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

error: Content is protected !!