January 22, 2026

नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला, मतदाताओं को दिया ये खास संदेश

cecaa

नई दिल्ली। देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने मतदाताओं को संदेश भी दिया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, ‘राष्ट्र सेवा के लिये पहला कदम है, मतदान। अतः भारत के हर नागरिक, जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों; उन्हें मतदाता जरूर बनना चाहिये और मतदान अवश्य करना चाहिये। भारत के संविधान, लोक प्रतिनिधित्व क़ानूनों, नियमों और उनके अन्तर्गत जारी निर्देशों के अनुरूप। चुनाव आयोग हमेशा, मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।’

देश के 26 वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान वे इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव, वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा, केरल, तमिलनाडु विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में प्रमोशन मिला है। राजीव कुमार मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हो गए। उनके रिटायर होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुखबीर सिंह संधू निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!