रडार से अचानक गायब हुआ यात्री विमान, 50 लोग थे सवार
अमूर। रूस का एक यात्री प्लेन रडार से गायब हो गया है. 50 यात्रियों वाले इस प्लेन का संचालन अंगारा एयरलाइन्स करती है. रॉयटर्स के मुताबिक अमूर क्षेत्र के पास इस प्लेन का संपर्क टूट गया है. हवाई यातायात संचालन नियामक का कहना है कि प्लेन टिंडा में अपने गंतव्य स्थल पर उतरने से पहले ही गायब हो गया.
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक एन-24 कोड से संचलित हो रहे इस प्लेन में 2 बच्चे भी मौजूद हैं. रूस के अधिकारी इस प्लेन को रडार में वापस लाने की जद्दोजेहद कर रहे हैं. विमान में यात्रियों के अलावा चालक दल के 6 सदस्य भी सवार हैं.
दो महीने पहले रनवे पर लगी थी आग
अंगारा एयरलाइंस के विमान एएन-24 में दो महीने पहले ही रनवे पर आग लग गई थी. विमान जैसे ही किरेन्स्क में लैंड कर रही थी, वैसे ही उसका नोज टूट गया, जिसकी वजह से विमान में आग लग गई. हालांकि, उस वक्त कोई हताहत नहीं हुई. जुलाई 2023 में एएन-24 सीरिज का ही एक विमान क्रैश कर गया था. विमान में उस वक्त 37 यात्री सवार थे.
अंगारा एयरलाइंस के बारे में जानिए
अंगारा एयरलाइंस ईस्टलैंड समूह का एक उपकरण है. इसकी स्थापना साल 2000 में की गई थी. रूस और साइबेरिया में घरेलू उड़ानों की यह प्रमुख एयरलाइन है. अंगारा घरेलू उड़ानों के साथ-साथ चार्टर उड़ानें भी संचालित करती है.
अंगारा एयरलाइंस के पास इरकुत्स्क हवाई अड्डे (हैंगर कॉम्प्लेक्स, पार्किंग, ग्राउंड स्टाफ आदि) में विमान के रखरखाव और ग्राउंड हैंडलिंग के लिए सबसे बड़ा आधार है. कंपनी के मुताबिक इसके बेड़े में 32 विमान शामिल हैं, जिनमें पांच एएन-148, सात एएन-24, तीन एएन-26-100, दो एएन-2 और विभिन्न संशोधनों में ग्यारह एमआई-8 हेलीकॉप्टर प्रमुख है.
